नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट लेज आलू चिप्स के विज्ञापन के लिए एक-साथ जमकर कदम थिरकाते नजर आए। अमित त्रिवेदी ने इस गीत को संगीत दिया है और सुनिधि चौहान व नकाश अजीज ने इसे गाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉलीवुड की यह स्टार जोड़ी पोटैटो चिप्स ब्रांड लेज के ब्रांड एंबेसडर हैं। लगभग तीन मिनट के इस म्यूजिकल वीडियो में इन दोनों कलाकारों के द्वारा तमाम इंसानी भावनाओं को दर्शाया गया है।
रणबीर ने एक बयान में कहा, "कुछ गाने ऐसे होते हैं, जिन्हें आप स्वाभाविक रूप से सहजता से और बिना किसी चेष्ठा के गुनगुनाते हैं। 'स्माइल करके देखो' एक ऐसा ही गाना है जिसमें एक बिगड़े हुए मूड को बेहतर बनाने और एक उबाऊ दिन को जिंदादिल बनाने की क्षमता है। इस गाने की शूटिंग करते वक्त हमें बहुत मजा आया और मैं पूरी तरह से निश्चित हूं कि हमारे सभी दर्शक भी इस पर कदम थिरकाना जरूर पसंद करेंगे।"
आलिया ने इस पर कहा, "यह मस्ती भरा गाना हमारे खुद के सबसे जिंदादिल संस्करण को बाहर लेकर आता है। इस गीत के माध्यम से इस बात को बार-बार दोहराया जाता है कि रोजमर्रा की जिंदगी से ब्रेक लेना और इसमें कुछ जोश व मस्ती भरना जरूरी है।"
लेज का यह गाना ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध है। (आईएएनएस)
3रे दिन महेश बाबू की फिल्म में आई गिरावट, 100 करोड़ को तरसी
मार्वेल यूनिवर्स की तर्ज पर बनेगी केजीएफ की दुनिया, अक्टूबर से शुरू होगा 3रा भाग
प्रियंका चोपड़ा जोनास के रेस्तरां 'सोना' पहुंचे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
Daily Horoscope