• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राम चरण ने 'गेम चेंजर' की शूटिंग पूरी कर कहा- 'खेल बदलने वाला है'

Ram Charan completed the shooting of Game Changer and said - The game is going to change - Bollywood News in Hindi

मुंबई । पैन इंडिया स्टार राम चरण ने आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों का एक कोलाज साझा कर दी। पहली तस्वीर में राम चरण को हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर शूटिंग खत्म होने के बाद की है। एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "खेल बदलने वाला है! गेम चेंजर की शूटिंग पूरी हो गई है... अब सिनेमाघरों में मिलते हैं।"
राम चरण के इस पोस्ट को सामंथा रूथ प्रभु और आलिम हकीम जैसी हस्तियों ने लाइक किया है।
यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, राम चरण इसके फाइनल शेड्यूल की शूटिंग आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में कर रहे थे। इसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है। वहीं निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है।
इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, जयराम, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील, समुथिरकानी और नासर लीड रोल में हैं।
'गेम चेंजर' में एक्टर तिहरे किरदार यानि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे।
'गेम चेंजर' की रिलीजि डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, राम चरण जल्द फिल्म 'गेम चेंजर' के अलावा 'आरसी 16' और 'आरसी 17' में भी नजर आएंगे।
'आरसी 16' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें वह एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के अपोजिट नजर आएंगे। इसका निर्देशन बुच्ची बाबू करेंगे। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार भी दिखाई देंगे। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार कर लिया है।
वहीं 'आरसी 17' की घोषणा राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली के मौके पर की थी। फिल्म की कहानी जाने-माने निर्देशक सुकुमार ही लिख रहे हैं, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का निर्देशन कर चुके हैं और इन दिनों अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह 'रंगस्थलम' के बाद दोनों की दूसरी फिल्म होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ram Charan completed the shooting of Game Changer and said - The game is going to change
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: game changer, ram charan, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved