मुंबई। अभिनेत्री राखी सावंत ने अपनी कैंसर पीड़ित मां जया के इलाज के लिए मदद करने पर सलमान खान और उनके परिवार को धन्यवाद दिया है। राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बॉलीवुड स्टार का आभार जता रही हैं। वीडियो में राखी की मां भी नजर आ रही हैं और उन्होंने भाई सलमान खान, उनके भाई सोहेल खान को धन्यवाद दिया है। वीडियो में वह कहती हैं, "धन्यवाद, मेरे बेटे सलमान खान। शुक्रिया, सोहेल। मैं अभी अस्पताल में हूं और कीमोथेरेपी ले रही हूं। आज मेरे कीमोथैरेपी के 4 राउंड पूरे हो गए हैं और अभी 2 बाकी हैं। उसके बाद मेरा ऑपरेशन किया जाएगा। मैं आपकी सफलता की कामना करती हूं। आप हमेशा सुरक्षित और स्वस्थ रहें। भगवान आपके साथ है और वह आपके सारे सपनों को पूरा करे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद राखी बोलती हैं, "धन्यवाद सलमान जी, आप एक रॉकस्टार हैं!"
राखी के सहकर्मी अभिनेत्री कश्मीरा शाह और भावना सेठ भी हाल ही में उनकी मां से मिलने अस्पताल गईं थीं। वहीं राखी ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में हिस्सा लिया था और इसकी फाइनलिस्ट बनीं थीं। पिछले हफ्ते फिनाले में वह 14 लाख रुपये लेकर बाहर निकली थीं। (आईएएनएस)
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
सालार: 70 करोड़ में बिके विदेशी अधिकार, RRR और Leo के बाद 3री सबसे बड़ी ब्रिकी
अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर
Daily Horoscope