अपनी हालिया प्रदर्शित और बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई फिल्म ‘काबिल’ के बाद निर्माता निर्देशक राकेश रोशन कृष-4 से पहले एक फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राकेश रोशन के पास दो हीरो को लेकर एक विचार है अर्थात् उनके पास दो हीरो वाली एक कहानी है, जिसे वे परदे पर लाना चाहते हैं। इस फिल्म में वे ऋतिक रोशन के साथ अक्षय कुमार को लेना चाहते हैं, जो आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं। गत वर्ष रूस्तम और मोहेनजोदारो के टकराव के बावजूद इन दोनों की दोस्ती में किसी प्रकार की दरार नहीं आई है। हाल ही में अक्षय कुमार ने ऋतिक रोशन को अपनी फिल्म जॉली एलएलबी-2 दिखायी, जिसे देखने के बाद ऋतिक ने न सिर्फ फिल्म और उनकी तारीफ की बल्कि उन्होंने इस फिल्म को लेकर ट्विट भी किए। ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार की इसी बॉण्डिंग को देखकर राकेश रोशन उन दोनों को लेकर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
बहन परिणीति की शादी में नहीं आएंगी प्रियंका चोपड़ा! देसी गर्ल ने शेयर किया ये पोस्ट
परिणीति, राघव को आशीर्वाद देने उदयपुर पहुंची ब्रह्मा कुमारी शिवानी
शादी की वायरल फोटो पर साईं पल्लवी ने तोड़ी चुप्पी, फोटो को क्रॉप करके वायरल. . . .
Daily Horoscope