पटना। ‘आम्रपाली तोहरे खातिर’ गाने में आम्रपाली के साथ ठुमका लगाने के बाद राजू सिंह माही ने अब संभावना सेठ के साथ ठुमके लगाए हैं। खुद संभावना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजू सिंह माही ने सोमवार को बताया, ‘‘‘हे लीली’ शीर्षक वाले इस गीत को निर्माता अनिल काबरा और निर्देशक धीरज ठाकुर की फिल्म ‘चैंपियन’ के लिए विशेष तौर पर फिल्माया गया है। इस गीत को संगीतकार अनुज तिवारी और सोमी ने आवाज दी है। गाने के गीतकार मनोज मोहित और बिरजू पाल हैं।’’
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में अभिनेता रवि किशन, राजू सिंह माही, किशन राय, कनक पांडे, मोनिका राय, आयुषी तिवारी प्रमुख भूमिकाओं में हैं ।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ के एक गीत में माही ने आम्रपाली दुबे के साथ ठुमके लगाए थे। इस गीत को यूट्यूब के कई चैनलों पर लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया।
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ काम करने को लेकर गितिका गंजू धर ने की बात
'शूरवीर' भारतीय वायु सेना को एक नए अंदाज में दिखाएगा : अरमान रल्हन
राम चरण 'आरसी15' की आकर्षक शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार
Daily Horoscope