साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत पॉलिटिक्स में कदम रखने से जुड़ी हां-ना के बीच रजनीकांत अब एक गैंगस्टर के रूप में नजर आने वाले हैं। पा रंजित के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करते हुए रजनीकांत की इस फिल्म की शूटिंग मई के अंत में शुरू हो सकती है। फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘काला’ है। फिल्म का पोसटर रिलीज होते ही यह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पोस्टर में रजनीकांत की रेड और ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं और रजनी के चेहरे पर गुस्से के एक्सप्रेशन हैं। ये फिल्म एक तमिल गैंगस्टर पर आधारित है जिसको मुंम्बई में नाम दिया जाता है काला।
इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद धनुष निर्माण कर रहे हैं और इसका निर्देशन काबाली फिल्म बना चुके पीए रनजीथ कर रहे हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अब तक कोई खबर नहीं आई। फिल्म दो भाषाओं हिंदी और तेलुगू में रिलीज होने के आसार है।
'मुंबई डायरीज 2' पर कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, ''यह घर वापसी जैसा एहसास''
करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, टीजर जारी
ED ने महादेव बुक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा
Daily Horoscope