नई दिल्ली । राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता का कहना है कि
अभिनेता राजकुमार राव की सफलता उन्हें एक खुशहाल पिता के जैसा अनुभव कराता
है। राजकुमार ने साल 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से अपना एक्टिंग
डेब्यू किया था, हालांकि साल 2013 में आई हंसल मेहता की फिल्म 'शाहिद' ने
उन्हें पहचान दिलाई थी। इसके अलावा, ये दोनों 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ', 'बोस
: डेड/अलाइव', 'ओमेर्ता' और हालिया डिजिटली रिलीज फिल्म 'छलांग' में साथ
काम कर चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अभिनेता के तौर पर राजकुमार के विकास पर बात
करते हुए मेहता ने आईएएनएस को बताया, "सबसे अच्छी बात यह है कि राजकुमार
अभी भी बेहद विनम्र और उदार हैं और एक अभिनेता के रूप में ये गुण हमेशा
उनमें रहे हैं। वह पहले जैसे ही हैं, बदला बस इतना ही है कि राजकुमार काफी
मशहूर हो गए हैं।"
उन्होंने याद किया कि किस तरह से वह और राजकुमार सड़कों पर आराम से घूमते हुए किसी ²श्य को फिल्माया करते थे।
उन्होंने
आगे कहा, "हालांकि अब ऐसा संभव नहीं है। मुझे लगता है कि सफलता अपने साथ
कुछ सीमाएं लेकर आती हैं, लेकिन उनकी सफलता से मुझे खुशी मिलती है। मुझे एक
खुशहाल पिता की तरह महसूस होता है।" (आईएएनएस)
गायक नरेंद्र चंचल का निधन, बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि
तारा सुतारिया ने बचपन के दिनों की तस्वीर शेयर की
सलमान ने इसाबेल कैफ, पुलकित सम्राट की प्रशंसा की
Daily Horoscope