मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म रूही 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। अभिनेता ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने पोस्टर को कैप्शन देते हुए लिखा, "दुल्हन की तरह सजेगा थिएटर, मगर दूल्हा ले जाएगी रूही। इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है। मैजिक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज।"
अभिनेत्री जान्हवी ने पोस्टर शेयर किया और लिखा, "इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है। मैजिक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज।"
इस फिल्म में अभिनेता वरुण शर्मा भी हैं, उन्होंने भी लिखा, "साल की सबसे भूतिया वेडिंग के लिए थिएटर भी हैं रेडी। मैजक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज।"
--आईएएनएस
'परदेस' के 25 साल पूरे होने पर सुभाष घई ने याद किए पुराने दिन
'देव देवा' गीत आध्यात्मिक रूप से आपको शक्तिशाली महसूस कराता है : रणबीर कपूर
पंकज त्रिपाठी ने अभिनय कौशल निखारने का श्रेय एनएसडी को दिया
Daily Horoscope