मुंबई। अभिनेता राजकुमार और भूमि पेडनेकर अपनी अगली फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग पूरी कर ली है। राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह भूमि और फिल्म के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी संग पोज देते नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजकुमार ने इसके कैप्शन में लिखा, "सेट से निकलकर सीधे आपके दिल तक। शूटिंग पूरी हुई। आप सभी के द्वारा फिल्म को देखे जाने का अब ओर इंतजार नहीं हो रहा है। हैशटैगबधाईदो।"
भूमि ने भी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, "शार्दूल और सुमी की शूटिंग खत्म हुई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने और पूरी टीम ने जैसा महसूस किया है, यह तस्वीर उस भावना के साथ न्याय नहीं कर रही है। एक-दूसरे के प्रति सच्चा प्यार, हंसना-मुस्कुराना और जिंदगी भर की यादें। हैशटैगबधाईहो।" (आईएएनएस)
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले बहुत सोचते हैं बिग बी
निकिता गांधी का नया सिंगल 'तू ही बता' किया जारी
आनंद देवरकोंडा-स्टारर 'हाईवे' का होगा सीधा ओटीटी रिलीज
Daily Horoscope