मुंबई। राजकुमार राव और मौनी रॉय अभिनीत ‘मेड इन चाइना’ 15 अगस्त को रिलीज होने के बजाय उनके जन्मदिन से एक दिन पहले 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी। ‘स्त्री’ के अभिनेता का जन्मदिन 31 अगस्त को होता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘इसकी वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राजकुमार की इस साल की हिट फिल्म ‘स्त्री’ भी इसी (31 अगस्त, 2018) के आसपास रिलीज हुई थी।’’
‘मेड इन चाइना’ मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित है और यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा निर्मित है।
फिल्म में राजकुमार एक संघर्षरत गुजराती व्यवसायी के रूप में दिखेंगे और मौनी उनकी पत्नी के किरदार में दिखेंगी।
गुजराती निर्देशक मिखिल मुसले की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। वर्ष 2016 की उनकी गुजराती थ्रिलर-फिल्म ‘रॉन्ग साइड राजू’ को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फीचर फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
(आईएएनएस)
पूजा भट्ट को आई इरफान और केके की याद, बोलीं- 'आप दोनों साथ में शानदार शो कर रहे होंगे'
खूंखार विलेन की बेटी के साथ मस्ती करती दिखीं कैटरीना कैफ, इंस्टा पोस्ट हो रहा वायरल
अंतर्राष्ट्रीय डांस दिवस : मौनी रॉय ने अपने भीतर की डांसर को खुलकर पेश किया और खूबसूरत परफॉरमेंस दी
Daily Horoscope