• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजकुमार राव ने जीत अदाणी-दिवा शाह को दी शादी की बधाई

Rajkumar Rao congratulated Jeet Adani-Diva Shah on their marriage - Bollywood News in Hindi

मुंबई । अभिनेता राजकुमार राव ने अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और दिवा शाह को शादी की बधाई दी। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दी।
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर शेयर की। शेयर की गई तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्यार भरी शादी। खूबसूरत जोड़े जीत अदाणी और दिवा को बधाई।”

दिवा और जीत अदाणी पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे। दिवा सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं।

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नवविवाहित जोड़े की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा था, "परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।"

इस मौके पर सिर्फ दोनों परिवार के रिश्तेदार और कुछ बेहद करीबी पारिवारिक मित्र मौजूद थे।

उद्योगपति ने बताया कि यह "एक छोटा और अत्यंत निजी" समारोह था और इसलिए वह सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके।

गौतम अदाणी ने पोस्ट में दिवा को "बेटी" कहा है। उन्होंने लिखा, "मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।"

तस्वीर में गुलाब की पंखुड़ियों से पटे स्टेज पर पारंपरिक वैवाहिक जोड़े में जीत और दिवा बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं।

जीत अदाणी वर्तमान में देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं। कंपनी देश के आठ हवाई अड्डों के प्रबंधन एवं विकास से जुड़ी है। जीत हवाई अड्डा कारोबार के अलावा अदाणी समूह के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर कारोबार का काम भी देख रहे हैं। वह समूह के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रभारी भी हैं।

गौतम अदाणी ने 21 जनवरी को महाकुंभ में घोषणा की थी कि जीत की शादी का समारोह बेहद छोटा और निजी होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajkumar Rao congratulated Jeet Adani-Diva Shah on their marriage
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajkumar rao, jeet adani, diva shah, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved