कपिल शर्मा के कॉमेडी शो
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में
पिछले हफ्ते अनिल कपूर और
फराह खान ने दर्शकों को हंसाने में सफलता
प्राप्त की थी। अब कॉमेडियन
कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट
इंडियन कपिल शो' के
दसवें एपिसोड के साथ और
ज्यादा मनोरंजन लाने के लिए
तैयार हैं। आने वाले
एपिसोड में 'मिस्टर एंड
मिसेज माही' स्टार राजकुमार राव और जाह्नवी
कपूर दर्शकों को अपनी बातों से हंसाने का
प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाल ही में मेकर्स
ने इस नए एपिसोड
का प्रोमो रिलीज किया है, जिसे
देखकर फैंस काफी एक्साइटेड
हो गए है। कपिल
शर्मा के शो का
प्रोमो शेयर करते हुए
नेटफ्लिक्स ने लिखा- हंसी
से सिक्सर के लिए तैयार
हो जाइए क्योंकि मिस्टर
एंड मिसेज माही यानी जाह्नवी
कपूर और राजकुमार राव
कपिल और उनकी गैंग
से मिलने आ रहे हैं।
कपिल के इस शो को आज
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जाएगा। रात 8 बजे से 9 के मध्य दर्शक इसे देख सकेंगे।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के
मेकर्स ने जो प्रोमो
शेयर किया, उसमें राजकुमार राव और जाह्नवी
कपूर के साथ कपिल
शर्मा के साथ मंच
शेयर करते हुए एक
हंसी-भरा एपिसोड दिखाया
गया। वीडियो की शुरुआत जाह्नवी
के सेट पर गेम
खेलने से होती है।
कपिल ने मजाकिया अंदाज
में राजकुमार से पूछा, जो
पहले फिल्म 'रूही' में जाह्नवी के
साथ काम कर चुके
हैं, जहां उन्होंने एक
भूत का किरदार निभाया
था, क्या उन्होंने उन्हें
अपनी पिछली फिल्म में भूत के
रूप में ज्यादा डराया
था या 'मिस्टर एंड
मिसेज माही' में एक पत्नी
के रूप में।
राजकुमार मजाकिया अंदाज में जवाब देते
हैं, 'प्यार में चाहे भूत
हो या पत्नी, सब
एक ही है। वहीं
इसके बाद कपिल जाह्नवी
के लिए एक सेगमेंट
पेश करते हैं जहां
कई लोग एक्ट्रेस को
इंप्रेस करने का ट्राई
करते हैं। कपिल जाह्नवी
की खिंचाई करते हुए ये
भी पूछते हुए नजर आते
हैं कि 'आप सेम
इंटरेस्ट का लाइफ पार्टनर
चुनेंगी या जिस शिखर
पर आप हैं...' जाह्नवी
कपिल की इतनी बात
सुनते ही शरमा जाती
हैं।
बता दें जाह्नवी शिखर
पहाड़िया को डेट कर
रही हैं, हालांकि उन्होंने
अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी
हुई है। कपिल के
शो का नया एपिसोड
काफी धमाकेदार होने वाला है।
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope