बेंगलुरू। सैंडलवुड ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों संग बात करने के दौरान भावुक हो गईं। बुधवार शाम को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक 19.43 मिनट के वीडियो क्लिप में रागिनी अपने प्रशंसकों को इस बात का आश्वासन देती नजर आ रही हैं कि वह वीडियोज और सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से उनके साथ संपर्क में बनी रहेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रागिनी कहती हैं, "मैं यहां आपके चेहरों पर मुस्कुराहट लाने और बेहतर महसूस कराने के लिए हूं। आप लोगों के साथ बने रहने के लिए मैं कूकिंग और मजेदार वीडियोज पोस्ट करती रहूंगी।"
अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "खुशियों के आंसू9992021 में करने के लिए कई सारी चीजें हैं।" उनके इस कैप्शन से यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि ड्रग मामले में हुई उनकी गिरफ्तारी के चलते उन्हें जिस कदर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, उससे वह काफी दुखी हैं।
अपने आलोचकों के लिए उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि मुझे या मेरे परिवार पर भद्दी फब्तियां कसकर लोगों को किस कदर खुशी मिलती होगी। खर, मुझे इन पर ध्यान ही नहीं देना है, लेकिन हां, उनसे इतना जरूर कहूंगी कि वे जाकर एक बार अपने किए कमेंट्स को पढ़ें क्योंकि मैं चाहती हूं कि वे सोचें कि अगर कोई उनके या उनके परिवार पर इस तरह की टिप्पणियां करें, तो उन्हें कैसा लगेगा।" (आईएएनएस)
कंगना ने तापसी पर साधा निशाना, कहा- तुम हमेशा सस्ती रहोगी
म्यूजिक वीडियो 'ये गलियां ये चौबारा' की रिलीज की तैयारी में जुटे दिनेश सुदर्शन सोई
वैराइटी इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट 2021 में दीपिका एकमात्र भारतीय
Daily Horoscope