मुंबई। गायिका और संगीतकार रचिता अरोड़ा ने हाल ही में आर. माधवन और सुरवीन चावला की वेब सीरीज 'डिकपल्ड' के लिए संगीत तैयार किया है। गीत के लिए थीम और बैकग्राउंड तैयार करने में उन्हें लगभग छह महीने का समय लगा है। रचिता इससे पहले चर्चित सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के लिए भी गाने को कंपोज कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का बैकग्राउंड भी कंपोज किया हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रचिता ने 2017 में नव-नोयर थ्रिलर 'गुड़गांव' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने फिल्म 'न्यूटन' में 'चल तू अपना काम कर' गाने के लिए संगीत तैयार किया।
यह पूछे जाने पर कि, जब संगीत रचना की बात आती है तो उन्हें कौन सी शैली सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण लगती है?
उन्होंने कहा, "कॉमेडी के लिए गाने को थीम देना एक जोखिम भरा काम है।"
रचिता ने डिस्कवरी चैनल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'मुंबई पानी माफिया' के लिए भी गाने को कंपोज किया और उसे बैकग्राउंड दिया। उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कई नाटकों के लिए भी रचना की है। (आईएएनएस)
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज
देशभर में धमाल मचा रही पुष्पा 2, किसी ने बताया पैसा वसूल तो किसी ने कहा ब्लॉकबस्टर
देश भर में धमाल मचा रही ‘पुष्पा 2’, किसी ने बताया ‘पैसा वसूल’ तो किसी ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर’
Daily Horoscope