मुूंबई । 'ना उम्र की सीमा हो' की अभिनेत्री रचना मिस्त्री काफी खुश हैं क्योंकि उनकी आवाज की तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी से की जा रही है। इसको लेकर अभिनेती रचना कहती है, "यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी तारीफ रही है और हमेशा रहेगी। साथ ही रानी मुखर्जी मेरे पिता की पसंदीदा अभिनेत्री हुआ करती थीं। इसलिए जब भी वह स्क्रीन पर दिखाई देती थीं, तो मेरे पिता उनकी प्रशंसा करते थे और कहते थे कि वह सभी से अलग है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
"उनकी आवाज इतनी अलग है कि यह उन्हें सभी से अलग बनाती है।"
रचना, शो में विधि का किरदार निभाती नजर आ रही हैं जिसे एक बुजुर्ग से प्यार हो जाता है। कहानी यह है कि उम्र के फासले के बावजूद उनका रिश्ता कैसे विकसित होता है।
अभिनेत्री आगे कहती हैं, "जब से मेरी आवाज बदलनी शुरू हुई, लोग मेरी तारीफ करते हैं कि मैं रानी मुखर्जी से मिलती-जुलती हूं और मैं इस तारीफ को सुनकर सातवें आसमान पर पहुंच जाती हूं।"
"लेकिन मैं खुद अभिनेत्री को बहुत प्यार करती हूं। उनका काम और उनकी फिल्में हमेशा मेरे और मेरे पिता के लिए आकर्षक रही हैं, इसलिए उनकी तुलना की जा रही है, भले ही यह उनकी आवाज के मामले में ही सबसे बड़ी तारीफ है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।"
शो में इकबाल भी देव का किरदार निभा रहे हैं। यह स्टार भारत पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
मैरी कॉम और सुनील छेत्री ने 'केबीसी14' पर जीते 12.5 लाख रुपये किए दान
मुझे 'गुम है किसी के प्यार में' में मेरी भूमिका के लिए याद किया जाएगा : मिताली नाग
असम की रहने वाली सेलेस्टी ने 'उड़ती का नाम रज्जो' से सफलता हासिल की
Daily Horoscope