ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के कारोबार के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने ट्वीट कर यह बताया की फिल्म के आकडों में खासा इजाफा नहीं देखने
को मिला है। 1200 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई इस फिल्म को देखने वाले
दर्शकों की तादाद मात्र 20 प्रतिशत रही है। रविवार को चैंपियन्स ट्रॉफी में
भारत का दक्षिण अफ्रीका से करो या मरो का मुकाबला है, जिसको देखते हुए यह
उम्मीद करना कि रविवार को दर्शक सिनेमाघरों में आएंगे, गलत होगा। निराशाजनक
शुरूआत और मैच को देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि यह फिल्म तीसरे दिन
रविवार को भी कमोबेश इतना ही कमा पाएगी, जिसके चलते इसका पहला वीकेंड 16
करोड के पार हो जाएगा। ये भी पढ़ें - 44 M-A जया ने कही सिर्फ एक बात और अलग हो गए अमिताभ-रेखा
महाभारत' के अभिनेता गुफी पेंटल का निधन
लोकप्रिय मलयालम अभिनेता कोल्लम सुधी की सड़क दुर्घटना में मौत
एक्टर प्रशांत गोस्वामी 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी के साथ
Daily Horoscope