मुंबई। अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को 'सेल्फ लव' के बारे में बताया। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "आंखों में सब कुछ देख सकते हैं, लेकिन आंखों के माध्यम से सब कुछ नहीं। अपने दिल की सुनते रहें, सच अपने आप ही महसूस होने लगेगा। सुबह का कार्डियो मेरा समय है। इस दौरान कोई फोन नहीं, खटखटाहट नहीं और कोई रुकावट नहीं।"
उन्होंने आगे लिखा, "अजीब विचार हमें परेशान करते हैं और मैं उसको खुद पर हावी नहीं होने देता, जो मुझको अलग बनाता है। दिल चलता है और दिमाग थमता है। तब ही तो अपुन को ये दिन जमता है। हैशटैग सेल्फ लव।" (आईएएनएस)
आयुष्मान, भूमि के टैलेंट ने 'दम लगा के हईशा' को सफल बनाया : शरत कटारिया
अर्जुन कपूर ने फिल्म 'मड्डी' का बहुप्रतीक्षित टीजर किया रिलीज
गोविंदा बहुत रोमांटिक हैं : सुनीता
Daily Horoscope