पटना/मुंबई। निर्माता, निर्देशक सुनील डोसानी के म्यूजिक वीडियो 'हाल मेरा' जी म्यूजिक से रिलीज होने के बाद ही वायरल हो रहा है। इस गाने को प्रिया भुई ने गाया है। निर्माता, निर्देशक सुनील डोसानी का गाना 'हाल मेरा' का ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो जी म्यूजिक से रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इसे अब तक तीन लाख से अधिक लेाग देख चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डोसानी ने बताया कि 'हाल मेरा' गाने में अमित मिश्रा एवं प्रिया भुई की आवाज है जबकि इसे मनीष भानुशाली ने कम्पोज किया है। इसके लिरिक्स पिन्टू सिंह ने लिखे हैं। म्यूजिक वीडियो में प्रिया भुई के साथ मोहित गंगवार नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यह बेहतरीन सांग है जिसमें शानदार लोकेशन है और प्रिया भुई ने अपनी आवाज के साथ साथ अपनी अदाकारी का जादू भी बिखेरा है।"
सुनील डोसानी ने बताया कि उनका नया वीडियो सांग 'सिरफिरा दिल' 1 अप्रैल को जबकि 2 अप्रैल को पंजाबी गीत 'योर गर्लफ्रेंड' भी जी म्यूजिक से ही रिलीज होगा।
उन्होंने कहा, "योर गर्लफ्रेंड' में मीत और मीरा डेब्यू कर रहे हैं जबकि सिरफिरा दिल मे प्रिया भुई के साथ चिंतन गज्जर और फलक खान भी बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं। सिरफिरा दिल का कॉन्सेप्ट दिल को छू लेने वाला है।" (आईएएनएस)
घोषित हुई कैप्टन मिलर की प्रदर्शन तिथि, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका
इस महीने से शुरू होगी कांतारा-2 की शूटिंग, 2024 के मध्य में होगी प्रदर्शित
विजय देवरकोंडा ने की एनिमल के टीजर की तारीफ, रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना को कहा डार्लिंग
Daily Horoscope