मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) 18 जुलाई को अपने जन्मदिन के दौरान स्मोक करने को लेकर विवद में घिर गई थीं, लेकिन अब उनकी जन्मदिन पार्टी की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑनलाइन चल रही एक तस्वीर में बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ को उनकी जन्मदिन पार्टी में देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर लगा रखा है और लाल लिबास पहन केक के सामने खड़ी हैं।
रविवार को परिवार के साथ याच पर बैठी प्रियंका स्मोक करती नजर आईं, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया।
प्रियंका ने पिछले साल एक विज्ञापन-अभियान साझा किया था, जिसमें उन्होंने बात की थी कि कैसे अस्थमा भी उन्हें कैरियर बनाने से नहीं रोक पाया। इसके अलावा उन्होंने दिवाली पर अस्थमा से ग्रस्त लोगों को होने वाली परेशानियों को उजागर किया था और पटाखें नहीं फोडऩे की अपील की थी।
उनके साथ उनकी मां मधु चोपड़ा और पॉप-सिंगर पति निक जोनास नौका की सवारी में सिगार का आनंद लेते हुए तस्वीरों में दिखाई दिए थे।
बॉलीवुड में काम की बात करें, तो प्रियंका द ‘स्काई इज पिंक’ में फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
(आईएएनएस)
ओडिशा की 'श्रेया लेंका' बनी 'कोरियाइ इंडस्ट्री' का हिस्सा
महेश मांजरेकर की बायोपिक में वीर सावरकर का किरदार निभाएंगे रणदीप हुड्डा
नुसरत भरुचा और अनुद सिंह ने जयपुर मे अपनी फिल्म जनहित में जारी का दिया एक जरूरी संदेश
Daily Horoscope