लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री व निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas), टेक्नोलॉजी से ब्रेक लेने के बाद दोबारा डिजिटल दुनिया में सक्रिय हो गई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेत्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह को साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स को उनके जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार भी व्यक्त किया।
अभिनेत्री ने लिखा, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाओं व शानदार संदेश के लिए आप सभी का शुक्रिया। आप सब ने मेरा दिन और भी खास बना दिया।’’
इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के 4.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं।
प्रियंका ने आगे लिखा, ‘‘माफी चाहूंगी मैं पहले इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाई। मैंने कुछ समय के लिए टेक्नोलॉजी से ब्रेक लिया था। पर अब मैं वापस आ गई हूं और सबसे बस इतना कहना चाहती हूं कि ‘आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया’।’’
18 जुलाई को अभिनेत्री 37 वर्ष की हो गईं। अभिनेत्री ने मियामी में अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
(आईएएनएस)
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope