जब उनसे पूछा गया कि वे बड़े पर्दे पर कम नजर आती हैं, ऐसा क्यों? तो उनका
जवाब था, मैं पिछले दो साल से लगातार काम कर रही हूं। मैंने एप्पल (एप्पल
टीवी+वीडियो स्ट्रिमिंग सर्विस) के एक रोमांचक शो की शूटिग हाल में ही पूरी
की है। अब यह कब रिलीज होगा यह मुझ पर निर्भर नहीं है। मैं काफी कुछ सीख
रही हूं, खुद को ढेर सारे कामों में व्यस्त रख रही हूं। मेरे मैनेजर और
मेरे एजेंट मेरे नजरिए को और मुझे काफी समर्थन देते हैं। जो काम मुझे यहां
मिलता है और जो काम मुझे वहां (अंतर्राष्ट्रीय) मिलता है, दोनों से मैं दो
दुनिया के बीच की दूरी को पाटना सीख रही हूं। ये भी पढ़ें - इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...
(IANS)
'लाइगर' की रिलीज से पहले अनन्या ने लिया विजय की मां से आशीर्वाद
अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' बनाने के पीछे की प्रेरणाओं को किया साझा
निराशा मेरे साथ बस एक दिन के लिए रहती है: विक्की कौशल
Daily Horoscope