मुंबई। एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा को स्ट्रीमिंग शो 'सिटाडेल' के लिए शानदार फीडबैक मिल रहा है। एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस के साथ मेट गाला पहुंची। दोनों की ट्यूनिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया। मेट गाला को न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस के साथ नजर आईं। उन्होंने मशहूर डिजाइनर वैलेंटिनो का थाई-हाई स्लिट ब्लैक गाउन पहना था। इस बोल्ड गाउन में प्रियंका की एंट्री को मेट गाला में सबसे जोरदार तालियां मिलीं।
इस कपल ने दिवंगत फैशन आइकन कार्ल लेगरफेल्ड को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लैक एंड व्हाइट की थीम चुनी, जिस पर इस साल की मेट गाला थीम आधारित है। निक ने ब्लैक लेदर ब्लेजर के साथ वाइट शर्ट पहन रखी थी।
दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका और निक की लव स्टोरी 2017 में मेट गाला कार्पेट पर शुरू हुई थी, जब दोनों को राल्फ लॉरेन कॉउचर में देखा गया था।
--आईएएनएस
पुष्पा 2 : रॉकस्टार डीएसपी द्वारा कम्पोज ‘द कपल सॉन्ग’ ने छह भाषाओं में 250 मिलियन से ज़्यादा व्यूज किए प्राप्त
ऋतिक रोशन से विनीत कुमार सिंह तक : एयर फोर्स डे पर बी-टाउन एक्टर्स की एक झलक, जिन्होंने निभाये एयरफोर्स ऑफिसर्स के किरदार
अपने किरदार में डूब जाने का मौका देता है ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनाक्षी सिन्हा
Daily Horoscope