• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शुरू हुए परिणीति-राघव की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शंस, सूफी नाइट में झूमते नजर आए दोनों

Pre-wedding functions of Parineeti-Raghavs wedding started, both were seen dancing in Sufi night - Bollywood News in Hindi

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में प्राइवेट सेरेमनी के अदंर सगाई की थी। अब कपल उदयपुर के होटल लीला पैलेस में शादी रचाने वाला है। वे 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं। ये रस्में दिल्ली में निभाई जा रही हैं। बुधवार (20 सितंबर) रात कपल की सूफी नाइट वाली महफिल सजी।
इसमें बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े दिग्गजों का जमावड़ा लगा। इस दौरान परिणीति की कजन सिस्टर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ, राज्यसभा सदस्य और पूर्व स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह, डिजाइनर पवन सचदेवा जैसे मेहमानों ने शिरकत की। यह आयोजन राघव के घर पर हुआ। मधु और उनके बेटे सिद्धार्थ ने पैपराजी को जमकर पोज दिए। इस मौके पर घर को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया था।

इस फंक्शन का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि राघव और परिणीति सूफी गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं। राघव ने अपने मामा पवन सचदेवा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था, जबकि परिणीति ने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ एथनिक सूट कैरी किया था। उदयपुर में 23 और 24 सितंबर को निभाई जाएंगी शादी की ये रस्में

राजस्थान में लेकसिटी के नाम से मशहूर उदयपुर में शनिवार (23 सितंबर) से ही शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। कार्यक्रम की शुरुआत परिणीति की चूड़ा सेरिमनी से होगी। सुबह 10 बजे परिणीति को चूड़ा पहनाया जाएगा। इसके साथ ही 10 से दोपहर 1 बजे के बीच खाने-पीने का इंतजाम है। चूड़ा सेरेमनी महाराजा स्वीट्स में होगी। खाने की व्यवस्था बॉलरूम के पास छत पर की गई है। दोपहर 12 से 4 बजे तक इनर कोर्टयार्ड में लंच है। शाम को एक थीम इवेंट हैं, जिसमें सभी लोग 90 के दशक वाले बॉलीवुड अंदाज में दिखेंगे।

ये कार्यक्रम 7 बजे से गोआवा गार्डन में शुरू होगा। रविवार (24 सितंबर) को ताज लेक पैलेस पर दोपहर 1 बजे राघव की सेहराबंधी की रस्म की जाएगी। दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी और लीला पैलेस पहुंचेगी। वहां 3.30 बजे जयमाल होगा। शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर 6.30 बजे विदाई होगी। इसके बाद खाने का इंतजाम और छोटा रिसेप्शन 8.30 बजे कोर्टयार्ड में रखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pre-wedding functions of Parineeti-Raghavs wedding started, both were seen dancing in Sufi night
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pre-wedding functions of parineeti-raghavs wedding started, both were seen dancing in sufi night, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved