दक्षिण भारतीय अभिनेता
सुहास की अगली फिल्म प्रसन्ना वदानम को सेंसर बोर्ड ने यू/ए प्रमाण पत्र जारी किया
है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी
पसन्द किया था। फिल्म की पूरी टीम अब इस फिल्म के प्रचार प्रसार में जुट चुकी है। हालांकि,
इस बात की कोई
जानकारी अभी तक सामने
नहीं आई है कि
फिल्म कितने घंटे की होगी।
बता दें कि फिल्म
3 मई को सिनेमाघरों में
रिलीज होगी। दर्शक इस फिल्म में
ताबड़तोड़ एक्शन देखने की उम्मीद लगाए
बैठे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'प्रसन्ना वदानम' एक थ्रिलर फिल्म
है, जिसका निर्देशन अर्जुन वाईके ने किया है।
फिल्म लिटिल थॉट्स सिनेमाज के बैनर तले
मणिकांता जेएस और प्रसाद
रेड्डी टीआर द्वारा निर्मित
है। फिल्म में सुहास के
अलावा राशि सिंह नंदू,
पायल राधाकृष्ण, नितिन प्रसन्ना, हर्षा चेमुडु, साई स्वेता और
कुशलिनी जैसे कलाकार अभिनय
करते नजर आएंगे। 'प्रसन्ना
वदानम' का संगीत विजय
बुल्गानिन ने दिया है।
'प्रसन्ना वदानम' की रिलीज से
पहले एक प्री-रिलीज
कार्यक्रम का आयोजन किया
गया था। 26 अप्रैल को हुए इस
कार्यक्रम में कई दिगग्ज
निर्देशक शामिल हुए थे। इनमें
'पुष्पा 2: द रूल' के
निर्देशक सुकुमार के अलावा बुच्ची
बाबा और श्रीकांत ओडेला
भी शामिल थे। इस कार्यक्रम
का आयोजन हैदराबाद स्थित दासपल्ला कन्वेंशन में किया गया
था, जहां इन बड़े
फिल्मकारों की मौजूदगी में
ट्रेलर को भी लॉन्च
किया गया था।
रजनीकांत स्टारर 'कुली' के लिए श्रुति हासन ने शुरू की डबिंग
किस किसको प्यार करूं 2 का नया पोस्टर जारी, क्रिश्चियन शादी के लिए कपिल शर्मा तैयार
जाट की सफलता से गदगद सनी देओल, बोले- वादा करता हूं, पार्ट 2 और बेहतर होगी
Daily Horoscope