प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था और उनका जन्म 12 फरवरी, 1920 को
पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था।
प्राण के पिता लाला कृष्ण सिकंद एक सरकारी ठेकेदार थे, जो आमतौर पर सडक़ और
पुल का निर्माण करते थे। प्राण की शिक्षा कपूरथला, उन्नाव, मेरठ, देहरादून
और रामपुर में हुई। वह बचपन से ही पढाई में काफी होशियार थे। दर्शकों के
बीच दमदार अभिनय की छाप छोडने वाले प्राण के बारे में बहुत कम लोगों को पता
है कि वह अभिनेता नहीं, बल्कि एक फोटोग्राफर बनना चाहते थे, लेकिन भाग्य
ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था। प्राण की फिल्मों में आने की कोई योजना
नहीं थी। हुआ यूं कि एक बार लेखक मोहम्मद वली ने प्राण को एक पान की दुकान
पर खडे देखा, उस समय वह पंजाबी फिल्म ‘यमला जट’ के निर्माण की योजना बना
रहे थे। पहली ही नजर में वली ने यह तय कर लिया कि वह अपनी इस फिल्म में
प्राण को लेंगे। फिर क्या था, उन्होंने प्राण को फिल्म के लिए राजी कर
लिया।
अर्जुन बिजलानी ने 'रूहानियत' के सीजन 3 की संभावना के दिए संकेत
बुरे पात्र जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं: विजय वर्मा
गीता फोगट शी-हल्क की जिम दोस्त बनना चाहती हैं
Daily Horoscope