• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘कन्नप्पा’ से प्रभास का फर्स्ट लुक आउट, ‘रुद्र’ की भूमिका में आए नजर

Prabhas first look out from Kannappa, seen in the role of Rudra - Bollywood News in Hindi

हैदराबाद । काजल अग्रवाल और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ में अभिनेता प्रभास भी नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक जारी कर दिया। फिल्म में प्रभास 'रुद्र' की भूमिका में नजर आएंगे।
लेखक और अभिनेता विष्णु मांचू ने अभिनेता प्रभास का सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक जारी करते हुए प्रशंसकों को फिल्म में उनके शामिल होने की जानकारी दी। 'कन्नप्पा' के पोस्टर में प्रभास दिव्य अवतार ‘रुद्र’ की भूमिका में नजर आए।

अभिनेता विष्णु ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से प्रभास का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रभास एक संत की वेशभूषा में हाथ में चंद्राकार एक छड़ी पकड़े दिखाई दिए। विष्णु ने कैप्शन में लिखा, "ओम पराक्रमी 'रुद्र' ओम। डार्लिंग-रिबेल स्टार प्रभास को 'रुद्र' के रूप में पेश करते हैं।"

वहीं, पोस्टर में लिखा है, "वह उग्र तूफान है! अतीत और भविष्य के समय का मार्गदर्शक। वह भगवान शिव की आज्ञा से चलता है!"

प्रभास से पहले ‘कन्नप्पा’ से अक्षय कुमार और अभिनेत्री काजल अग्रवाल का फर्स्ट लुक भी निर्माताओं ने जारी किया था। फिल्म में अक्षय कुमार 'महादेव' के रूप में और काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में नजर आएंगी।

शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय जटाधारी भोलेनाथ के अवतार में दिखाई दिए। एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू के अलावा उन्होंने मृगछाल पहन रखी है।

इससे पहले निर्माताओं ने अभिनेत्री काजल अग्रवाल का 'कन्नप्पा' से फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमें वह माता पार्वती के किरदार में नजर आई थीं। पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए काजल ने "ड्रीम रोल" बताया था।

पोस्टर में अभिनेत्री देवी पार्वती के रूप में सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहने दिखाई दीं।

‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से अपने बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है।

फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है। ‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है।

फिल्म इस साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Prabhas first look out from Kannappa, seen in the role of Rudra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kannappa, rudra, prabhas, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved