कोच्चि। मलयालम एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कोल्लम सुधी की सोमवार को केरल के त्रिशूर के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। सुधी और उनकी चार सदस्यीय टीम वातकरा से एक स्टेज शो के बाद लौट रही थी, तभी कैपमंगलम में उनकी कार एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि एयरबैग काटकर उन्हें कार से बाहर निकालना पड़ा।
39 वर्षीया सुधी ने स्टेज शो से मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर सफलता पाई और फिर मलयालम फिल्म्स में काम किया। अपने छोटे से फिल्मी करियर में उन्होंने कॉमेडी रोल्स किए।
फिल्मों में उनकी सफलता के बाद, टीवी शो में उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई।
सुधी ने फिल्मों में डेब्यू 2015 में किया था। उन्होंने कम समय में ही अपनी पहचान बना ली थी।(आईएएनएस)
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope