मुंबई। अभिनेत्री पूनम पांडे ने कहा है कि उनके नए एप को गूगल द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस एप को चर्चित अभिनेत्री ने हाल ही में शुरू किया। उन्होंने इस एप द्वारा ‘बोल्ड सामग्री’ देने की बात कही थी।
पूनम ने एप के बारे में एक बयान में कहा, ‘‘मैं नहीं जानती उन्होंने ऐसा क्यों किया। मैंने प्ले स्टोर और एप स्टोर पर कई तरह की एडल्ट मैगजीन को देखा है। यह दिलचस्प है कि एक तरफ गूगल प्ले स्टोर मेरे एप को निष्क्रिय कर रहा है और दूसरी ओर कुछ प्रशंसक ‘शिकायत’ कर रहे हैं कि मैं फोटो में न्यूड (नग्न) नहीं हूं।’’ इस एप की शुरूआत सोमवार को की गई थी।
अभी तक गूगल इंडिया ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘गूगल ने एप को निष्क्रिय कर दिया है, लेकिन एंड्रायड उपयोगकर्ता इसे मेरी वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।’’
इस ‘प्रतिबंध’ के बावजूद पूनम खुश दिखाई दीं।
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आनंद' का बनेगा रीमेक
'सरकारुवारी पाटा के लिए शुभ संकेत, कमाई 170 करोड़ के पार
कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने पहने गौरव गुप्ता के बनाए परिधान
Daily Horoscope