मुंबई । कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 16 मई को एक्ट्रेस फ्रांस के लिए फ्लाइट लेंगी और 17-18 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूजा कहती हैं, सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत पर सभी की नजरें होंगी। फेस्टिवल में हमारे देश का एक शानदार इतिहास रहा है, जो 1946 में शीर्ष पुरस्कार जीतने वाले चेतन आनंद के 'नीचा नगर' से जुड़ा है।
उन्होंने आगे कहा, कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर एक ऐसा अवसर है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। आशा करती हूं कि मैं जीवन भर ऐसा करती रहूंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, पूजा हेगड़े ने सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' की तैयारी कर रही हैं। उनकी झोली में महेश बाबू की फिल्म 'एसएसएमबी 28' भी है।
--आईएएनएस
मलाइका सांत्वना देने उनके घर पहुंचा 'खान' परिवार
21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’
स्टाइलिश अंदाज में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कराया फाेटोशूट
Daily Horoscope