मुंबई। देश के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
जिंदगी पर
भी फिल्म बनने जा
रही है।
फिल्म की
स्क्रिप्ट भी
फाइनल हो
चुका है और कास्टिंग का काम
भी शुरू
हो चुका
है।पहले खबर
आई थी
कि शुत्रघ्न सिंहा को
फिल्म में
लीड रोल
ऑफऱ किया
गया। मगर अब किसी और के नाम पर मुहर लग गई है।बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल बड़े पर्दे पर पीएम मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस रोल पर जब उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। एक बात मैं साफ कर दूं कि मुझसे बेहतर पीएम मोदी का किरदार कोई नहीं निभा सकता। मुझे यकीन है कि आप सबको मेरी परफॉर्मेंस अच्छी लगेगी।'परेश रावल कई मौकों पर यह जाहिर कर चुके हैं कि वह पीएम मोदी के फैन हैं।
प्रकाश झा ‘सांड की आंख’ में शामिल होने के लिए उत्साहित
फर्जी सोशल मीडिया खातों खातों से सावधान रहें : अनुराग
सार्वजनिक छवि के कारण शुरुआत में केवल नकारात्मक भूमिकाएं मिलीं : नीना गुप्ता
Daily Horoscope