सोहा अली खान इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। कुणाल खेमू ने यह खबर ट्विटर के माध्यम से सभी तक पहुंचायी थी। इसके बाद से ही कुणाल लगातार सोहा के साथ सोहा का प्रेगनेंसी पीरियड काफी एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में दोनों एक प्रोडक्ट लांचिंग के दौरान भी साथ-साथ नज़र आये थे। सोहा ने वहां कुणाल और प्रेगनेंसी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी शेयर की थी कि कुणाल कितने उत्साहित हैं। पिछले साल 20 दिसंबर को सोहा अली खान की भाभी करीना कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया था। सोहा के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया के माध्यम से की थी। कुणाल ने अपने स्टेटमेंट में इसे ज्वाइंट प्रोडक्शन बताया था। कुणाल ने अॉफिशियल स्टेटमेंट में कहा था कि, ‘इस साल हमारा ज्वाइट प्रोडक्शन आने वाला है। हमारा पहला बच्चा।’ कहा जा सकता है कि, जल्द सैफ और करीना मामा और मामी बनने वाले हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि करीना जब प्रेग्नेंट थी तो उस दौरान वो खुलकर लोगों के सामने आती थी। यहां तक कि वो किसी पार्टी इवेंट और रैप पर भी जाने से नहीं कतराती थी। जिसके चलते करीना उन महिलओं के लिए प्रेरणा बनी जो अपनी प्रेग्नेंसी में लोगों से नजरें छुपाती है। अब लगता हैं कि करीना की ननद सोहा भी कुछ ऐसा ही कर रही है। आप सोहा की इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि वो भी करीना की तरह अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही है।
संगीत के लिए भाईचारे की कोई जगह नहीं : अमाल मलिक
मुझे लेकर राय बनाएं लेकिन मेरे बच्चों को लेकर नहीं : अजय
पर्दे पर साथ दिखेंगे रणवीर V/S रणबीर! लेकिन क्या हो पाएगा ऐसा...
Daily Horoscope