निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म RRR एक तरफ जहाँ कोविड-19 का मुकाबला करते हुए प्रदर्शन की राह देख रही है, अब उसे कानूनी दांवपेचों से भी दो-चार होने के हालात पैदा हो गए हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते केस और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के प्रदर्शन को जहाँ स्थगित कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ अब फिल्म के खिलाफ तेलंगाना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की माँग की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिने उद्योग के गलियारों में बहती हवाओं का कहना है कि RRR के खिलाफ यह PIL आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी की रहने वाली एक स्टूडेंट अल्लूरी सौम्या ने दर्ज कराई है। PIL में स्टूडेंट ने यह कहकर RRR के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है कि फिल्म में कई ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह आरोप भी लगाया गया है कि RRR में दो स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीता रामराजू और कोमाराम भीम के इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है। इस मामले की जस्टिस उज्जवल भूयन और जस्टिस वैंकटे्शवर रेड्डी ने सुनवाई की है। अब इस केस की अगली सुनवाई का इंतजार है। हालांकि, इस मामले पर अब तक एसएस राजामौली और फिल्म की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
सालार: 70 करोड़ में बिके विदेशी अधिकार, RRR और Leo के बाद 3री सबसे बड़ी ब्रिकी
अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर
Daily Horoscope