अमूमन करीना कपूर खान फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग में नहीं जाती लेकिन दूसरे विश्व युध्द के दौरान की प्यार की कहानी रंगून को देखने के लिए जब करीना ने अपने हसबैंड सैफ अली खान को सूचना दी तो नवाब साहब हैरत में पड़ गए थे। सैफ अली खान की फिल्म ‘रंगून’ को लेकर पत्नी व अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यह इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म में से एक साबित होगी। करीना ने रविवार को विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, ‘मैं उम्मीद कर रही हूं कि रंगून इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी क्यूंकि इसके निर्देशक विशाल भारद्वाज मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। मैंने इनके साथ ओमकारा में काम किया था। मुझे लगता है कि इस फिल्म से लोगों को भी उम्मीदें हैं।’ करीना ने कहा कि उन्हें फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल होना कुछ खास पसंद नहीं है। [# जब इन अभिनेत्रियों ने बिकिनी को कहा Big NO!] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
न्यूड फोटोशूट को लेकर मुम्बई पुलिस ने भेजा रणवीर को नोटिस
अल्लू ने ठुकराया शराब कम्पनी के 10 करोड़ का प्रस्ताव, तंबाकू कम्पनी को भी ना
बरकरार है शाहरुख की लोकप्रियता, 2 मिनट के कैमियो में बजी तालियाँ, अब ब्रह्मास्त्र में करेंगे धमाका
Daily Horoscope