मुंबई। अभिनेत्री पायल घोष एक कार्यक्रम में शिरकत करने गाउन पहनकर आईं और कहर ढाती नजर आईं। वह काफी प्यारी और सुंदर दिख रही थीं। हाल ही में हैदराबाद में आयोजित टाइम्स फूड अवार्ड समारोह में पायल लाल रंग के गाउन में दिलकश नजर आ रही थीं। चमकीले परिधान के साथ हल्के मेकअप और झुमके में उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीते महीने की शुरुआत में अभिनेत्री छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड के को-समुई गई हुई थीं और उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों ने उनकी यात्रा का प्रमाण दिया।
विभिन्न तरह के व्यंजनों को चखने के साथ ही समुद्री तट पर ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाने तक पायल का इंस्टाग्राम थाईलैंड की तस्वीरों से भरा पड़ा है। (आईएएनएस)
मलयालम अभिनेता और पूर्व सांसद इनोसेंट का निधन
मैं अपने पिता का एक गौरवान्वित बेटा हूं : सुनील शेट्टी
क्या परिणीति और राघव कर रहे हैं डेटिंग? होने वाला है राघव और परिणीति का रोका?
Daily Horoscope