अंकिता लोखंडे ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
में 15 साल पूरे कर
लिए हैं। एक्ट्रेस का
पहला शो पवित्र रिश्ता
15 साल पहले आज ही
के दिन टीवी पर
टेलीकास्ट हुआ था। इसी
शो में अंकिता को
अर्चना और सुशांत सिंह
राजपूत को मानव के
किरदार में पहली बार
देखा गया था। इंडस्ट्री
में इतने साल पूरा
करने के बाद पति
विक्की जैन ने अपनी
मंकू को बधाई देते
हुए उनके लिए खास
नोट लिखा है। विक्की
ने बताया है कि उन्हें
पत्नी पर गर्व है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम
स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे
याद है कि एक
बार स्वातंत्र्य वीर सावरकर की
स्क्रीनिंग पर एक्टर रणदीप
हुड्डा ने मुझसे कहा
था, 'अपनी पत्नी की
परफॉर्मेंस देखने के बाद तुम्हें
गर्व होगा!' आज सचमुच बहुत
खास दिन है। पवित्र
रिश्ता ने 15 साल पूरे कर
लिए हैं और यह
मुझे आपकी शानदार उतार-चढ़ाव भरी जर्नी
में वापस ले जाता
है। जब मैं कहता
था ‘मंकू तू कर
लेगी यार', फिर तुम्हें टॉप
पर देखने तक, यह मेरे
दिल को ख़ुशी से
भर देता है। मुझे
तुम पर बहुत गर्व
है। जो आपका दिल
कहता है उसे करते
रहिए और धमाल मचाते
रहिए। हम सबकी 'अर्चना'। विक्की जैन
ने अपने इस पोस्ट
में सुशांत के बारे में
कुछ नहीं कहा है।
बता दें, 15 साल पहले अर्चना
और मानव ने अपनी
एक्टिंग से ऑडियंस के
दिलों में अलग जगह
बनाई थी। सालों बाद
भी ये जोड़ी खास
है। हालांकि, एक समय के
बाद सुशांत ने टीवी से
ब्रेक लेकर फिल्मों में
कदम रखा था। वहीं
अंकिता भी अपनी जिंदगी
में आगे बढ़ चुकी
थीं। शो के दौरान
प्यार की शुरुआत हुई
और कुछ सालों बाद
अंत भी। अब अंकिता
अपनी लाइफ में आगे
बढ़ चुकी हैं। उन्हें
एकाध फिल्में की हैं। साथ
ही इस साल पति
विक्की के साथ उन्हें
बिग बॉस 17 में भी देखा
गया था। हालांकि, शो
से निकलने के बाद उन्हें
ट्रोल होना पड़ा था।
अहमदाबाद पहुंचे राजकुमार और तृप्ति, उठाया गुजराती थाली का लुत्फ
मनीषा कोइराला ने शांति और सुकून के लिए नई जगह तलाशी, यहां पढ़ें
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीकेंड प्लान
Daily Horoscope