• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित

Pathan dominated OTT, this scene was not in theaters, audience thrilled - Bollywood News in Hindi

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करने के बाद ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ओटीटी प्लेटफार्म पर भी तहलका मचा दिया है। पठान को पुन: देखने की चाह दर्शक छोड़ नहीं पाए और जैसे ही ओटीटी पर फिल्म प्रदर्शित हुई उसने रिकॉर्ड कायम करने शुरू कर दिए। दर्शकों ने फिल्म को देखते हुए तालियों से पठान का स्वागत किया।

ओटीटी पर पठान को देखते हुए दर्शकों के मुँह से यह निकला कि सिनेमाघरों में फिल्म को पूरा क्यों नहीं दिखाया गया। सिनेमाघरों में कई दृश्य हटा दिए गए थे, लेकिन ओटीटी पर फिल्म में उन दृश्यों को देखते हुए दर्शक रोमांचित हो रहे हैं। ऐसे में दर्शकों ने सोशल मीडिया पर पठान के डिलीटेड सीन्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए और कहा कि इन्हें थिएटर में जरूर दिखाया जाना चाहिए था।

फिल्म का एक सीन है जिसमें पठान को रूसी लोग बड़ी बेरहमी से मारते हैं और उसे टॉर्चर करते हैं, जिसे ओटीटी पर बढ़ाकर दिखाया गया है। दूसरे सीन में सलमान शाहरुख को बचाते हैं, जिसके बाद पठान की रॉ के ऑफिस में दोबारा दमदार एंट्री होती है। तीसरा सीन जिसमें भारतीय सेना रुबाई (दीपिका) से जिम के बारे में पूछताछ करती है। मेकर्स ने इन सीन्स को थिएटर वर्जन से हटा दिया था, लेकिन ओटीटी वर्जन में इन्हें रखा गया है।

फिल्म को ओटीटी पर देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यदि इन दृश्यों को सिनेमाघर में दिखाया जाता तो फिल्म का मजा ही कुछ और होता। साथ ही यह भी लिखा जा रहा है कि यह दृश्य थिएटर में आग लगा देता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pathan dominated OTT, this scene was not in theaters, audience thrilled
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pathan dominated ott, this scene was not in theaters, audience thrilled, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved