मुंबई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने तीसरे गीत मतलबी यारियां-अनप्लग्ड
के साथ हाजिर हैं, जो उनकी आगामी फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन का हिस्सा है।
वह एक अभिनेत्री होने पर इस बात को लेकर खुशकिस्मत महसूस करती हैं कि वह
गायन भी कर सकती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिणीति ने कहा, मुझे गायन पसंद है। आज, एक
अभिनेत्री के रूप में, मैं खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मैं गा सकती हूं,
मेरे पास अवसर है और मुझे एक माइक के पीछे गाने का मौका मिल सकता है और इसे
सुनने के लिए दुनिया है। जब मैंने डेढ़ साल पहले लंदन में इस गीत को सुना
था, जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तब रिभु और मैंने चर्चा की थी कि मैं
अपनी आवाज में इसका वर्जन करूंगी।
गाने को विपिन पटवा ने कंपोज किया है और कुमर ने गाने के बोल लिखे हैं।
फिल्म
हॉलीवुड थ्रिलर द गर्ल ऑन द ट्रेन की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो
इसी नाम की पाउला हॉकिन्स की बेस्टसेलर पर आधारित है। हॉलीवुड संस्करण में
एमिली ब्लंट ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म का 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा। (आईएएनएस)
जूनियर NTR, अल्लू अर्जुन, प्रभास, SS राजामौली ने नेटफ्लिक्स के CEO टेड सारंडोस से की मुलाकात
'द आर्चीज' के एक्टर्स को निशाना बनाने वाली पोस्ट को रवीना टंडन ने किया लाइक
मेनुका पौडेल को मिला बड़ा ऑफर, प्रशांत नील और प्रभास की फिल्म में करेंगी प्लेबैक सिंगिंग !
Daily Horoscope