मुंबई। अभिनेता इरफान की अगली फिल्म अंग्रेजी मीडियम में पंकज त्रिपाठी एक कैमियो करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 2017 में आई हिंदी मीडियम का सीक्वल होगी। पंकज ने अपने रोल के बारे में कहा कि फिल्म में मेरा एक कैमियो होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेरे मन में इरफान के लिए प्यार एवं सम्मान है और दिनेश की दोस्ती के कारण मैंने हामी भरी। मैं हमेशा से इरफान के साथ काम करना चाहता था और जब दीनू ने मुझे रोल ऑफर किया तब मैं कैमियो करने के लिए भी मान गया। दिनेश द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया कर रहे हैं।
इसमें दीपक डोबरियाल और राधिका मदान भी नजर आएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना कपूर भी फिल्म में काम कर सकती हैं। अंग्रेजी मीडियम से पहले पंकज ने दिनेश के साथ स्त्री और लुका छुप्पी में काम किया है। इरफान फिलहाल उदयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
(IANS)
2023 में शाहरुख खान ने मचाया दूसरी बार तहलका, वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में शामिल 'जवान'
लालबागचा राजा मंदिर में भीड़ में पत्नी का हाथ थामे दिखे सोनू सूद, फराह खान और श्रेयस तलपड़े भी हुए स्पॉट
आशा भोसले से हुई बड़ी चूक, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने की ज्योति याराजी को दे डाली बधाई!
Daily Horoscope