• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'पंचायत 4' का ट्रेलर रिलीज, 'फुलेरा' गांव में चुनाव शुरू, मंजू देवी और क्रांति देवी में से किसकी होगी जीत?

Panchayat 4 trailer released, elections begin in Phulera village, who will win between Manju Devi and Kranti Devi? - Bollywood News in Hindi

मुंबई । पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पहले यह सीजन 2 जुलाई को आने वाला था, लेकिन अब यह 24 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। ट्रेलर में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच फुलेरा गांव में चल रही मजेदार सियासी जंग की झलक दिखाई गई है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि मंजू देवी और क्रांति देवी अपनी-अपनी जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। दोनों तरफ से मजेदार नारे, वादे और हल्की-फुल्की नोकझोंक हंसी-मजाक का माहौल दे रही हैं।
सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता ने इस पर कहा, “मंजू देवी का रोल निभाना मेरे लिए बहुत खास रहा है। वह एक ऐसा किरदार है, जिसे दर्शक बहुत प्यार करते हैं। पहले वह एक दुविधा में रहने वाली प्रधान थीं, लेकिन अब वह फुलेरा के मामलों में आत्मविश्वास से बोलती हैं। सीजन 4 में नए ट्विस्ट और मजेदार कहानी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी।”
‘सचिव जी’ फेम जितेंद्र कुमार ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया, “पंचायत सच्ची और मजेदार कहानी कहने का शानदार उदाहरण है, जो हर उम्र और जगह के लोगों को पसंद है। इस सीजन में फुलेरा का नया रंग, हंसी और ड्रामा देखने को मिलेगा। ट्रेलर इसकी एक छोटी सी झलक है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे।”
सीरीज के लेखक चंदन कुमार ने बताया, “पंचायत की कहानी को लिखना एक खूबसूरत अनुभव रहा है। हर सीजन में कहानी को नया और रोचक बनाना हमारा लक्ष्य रहता है, जो फुलेरा की भावनाओं के साथ जुड़ा रहे और हर बार कुछ नया दर्शकों को मिलता रहे। सीजन 4 में नए किरदार और कहानी की गहराई इसे और खास बनाएगी।”
‘पंचायत’ सीजन 4 का निर्माण ‘द वायरल फीवर’ ने किया है। इसकी कहानी दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर लिखा है और दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है।
‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Panchayat 4 trailer released, elections begin in Phulera village, who will win between Manju Devi and Kranti Devi?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: phulera, panchayat 4 trailer, panchayat, manju devi, kranti devi, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved