फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ में अपनी कैंची चलाने के विवाद के बाद सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी एक बार फिर विवादों में हैं। ताजा मामला नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज’ को लेकर है। नवाज की इस फिल्म में बोर्ड ने 48 सीन काटने के बाद फिल्म को रिलीज करने का आदेश दिया है। सेंसर बोर्ड ने के इस फैसले पर डायरेक्टर कुशाल नंदी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हैरानी जताई है। नंदी ने सेंसर बोर्ड से सवाल किया है कि जब फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट ही देना है तो फिर उसमें 48 कट्स लगाने की क्या जरूरत। तो वहीं नवाजुद्दीन का कहना है कि 48 कट्स के बाद फिल्म में कुछ बचता नहीं है, ऐसे तो पिक्चर ही खत्म हो जाएगी। बता दें कि, कुशान नंदी के निर्देशन में तैयार इस फिल्म को सेंसर के पास सर्टिफिकेट के लिए भेजा गया था लेकिन सेंसर ने फिल्म में 48 कट लगाने का फरमान सुना दिया है। यही नहीं सेंसर ने न सिर्फ इस फिल्म के निर्माताओं को 48 कट्स लगाने को कहा बल्कि स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्यों ने फिल्म के विषय और कपड़ों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अजय की एक और असफल फिल्म भोला, 4 दिन में कमाई सिर्फ 40 करोड़
दसरा: 4थे दिन 60 करोड़ के पार, नानी का सबसे बड़ा सप्ताहांत
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
Daily Horoscope