मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में उस वक्त
सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने कॉटन की साड़ी पहनकर सार्वजनिक उपस्थिति
दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी को लेकर कंगना ने कहा कि ‘जरूरत से ज्यादा संसाधनों का उपयोग करने वाली पीढ़ी’ मेरी 600 रुपये की साड़ी को नोटिस कर रही है।
अभिनेत्री ने लोगों और फैशन इंडस्ट्री से विचारशील होने और मशहूर हस्तियों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है।
कंगना ने आईएएनएस से कहा, ‘‘लोगों ने इसे नोटिस किया यह जानकर मुझे खुशी हुई। मैं फैशन इंडस्ट्री को कहती हूं कि हम एक पीढ़ी के रूप में संसाधनों का जरूरत से ज्यादा उपभोग कर रहे हैं। हमें विचारशील होना होगा।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब लोग दूसरी तरह का स्टाइल करें, तो उन्हें प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है।
सिद्धार्थ आनंद की पठान और फाइटर के साथ मनाए गणतंत्र दिवस का उत्सव
फाइटर की पहली सालगिरह : अनिल कपूर का शक्तिशाली प्रदर्शन और बॉक्स ऑफिस की सफ़लता
कपिल शर्मा ने शुरू की किस किसको प्यार करूं के सीक्वल की शूटिंग
Daily Horoscope