• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

10 मार्च को होगा ऑस्कर 2024, भारत में शुरू हुई ऑफिशियल एंट्री भेजे जाने की तैयारियाँ

Oscar 2024 will be held on March 10, preparations to send official entries started in India - Bollywood News in Hindi

ऑस्कर 2024 के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री भेजे जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इनमें 'द केरल स्टोरी', 'ज्विगाटो', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'बालागम' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। ऑस्कर कमेटी ने चेन्नई में कई स्क्रीनिंग के जरिए अपनी सिलेक्शन प्रोसेस शुरू कर दी है। वहीं ऑस्कर 2024 के लिए भेजी जाने वाली ऑफिशियल फिल्म की अनाउंसमेंट सितंबर के आखिरी हफ्ते में होने की उम्मीद की जा रही है। द एकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस ने 96वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी की डेट अनाउंस कर दी हैं। एकेडमी के मुताबिक 96वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 10 मार्च, 2024 को होगी। ऑस्कर 2024 के लिए आईं 22 से ज्यादा फिल्मों की एंट्रीज

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्कर कमेटी के पास भारत से 22 से ज्यादा फिल्मों एंट्रीज आई हैं। हालांकि, किस फिल्म को ऑफिशियल तौर पर भेजा जाएगा। इसका फैसला फिल्म मेकर गिरीश कासारवल्ली की अध्यक्षता वाली 17 सदस्यों की जूरी करेगी। फिल्मों का सिलेक्शन का प्रोसेस 18 सितंबर से शुरू

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो अभी सिलेक्शन प्रोसेस से गुजर रही हैं। इन फिल्मों का सिलेक्शन करने के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को भेजा गया है। उनमें द स्टोरीटेलर, म्यूजिक स्कूल, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे, 12वीं फेल, घूमर, विदुथलाई पार्ट 1(तमिल), दशहरा(तेलुगु) जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा मराठी फिल्म 'सूची में वालवी' और 'बाप ल्योक', गदर 2, अब तो सब भगवान भरोसे जैसी फिल्में भी शामिल हो सकती हैं। इन फिल्मों की एंट्री भी आ चुकी है। हालांकि, उनकी फीस नहीं आई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Oscar 2024 will be held on March 10, preparations to send official entries started in India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: oscar 2024 will be held on march 10, preparations to send official entries started in india, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved