ऑस्कर
2024 के लिए भारत की
तरफ से ऑफिशियल एंट्री
भेजे जाने को लेकर
तैयारियां शुरू हो चुकी
हैं। इनमें 'द केरल स्टोरी',
'ज्विगाटो', 'रॉकी और रानी
की प्रेम कहानी' और 'बालागम' जैसी
कई फिल्में शामिल हैं। ऑस्कर कमेटी
ने चेन्नई में कई स्क्रीनिंग
के जरिए अपनी सिलेक्शन
प्रोसेस शुरू कर दी
है। वहीं ऑस्कर 2024 के
लिए भेजी जाने वाली
ऑफिशियल फिल्म की अनाउंसमेंट सितंबर
के आखिरी हफ्ते में होने की
उम्मीद की जा रही
है।
द एकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स
आर्ट्स एंड साइंस ने
96वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी की डेट अनाउंस
कर दी हैं। एकेडमी
के मुताबिक 96वीं ऑस्कर अवॉर्ड
सेरेमनी 10 मार्च, 2024 को होगी।
ऑस्कर 2024 के लिए आईं 22 से ज्यादा फिल्मों की एंट्रीज ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिंदुस्तान
टाइम्स की रिपोर्ट्स के
मुताबिक ऑस्कर कमेटी के पास भारत
से 22 से ज्यादा फिल्मों
एंट्रीज आई हैं। हालांकि,
किस फिल्म को ऑफिशियल तौर
पर भेजा जाएगा। इसका
फैसला फिल्म मेकर गिरीश कासारवल्ली
की अध्यक्षता वाली 17 सदस्यों की जूरी करेगी।
फिल्मों का सिलेक्शन का प्रोसेस 18 सितंबर से शुरू
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो अभी सिलेक्शन प्रोसेस से गुजर रही हैं। इन फिल्मों का सिलेक्शन करने के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को भेजा गया है। उनमें द स्टोरीटेलर, म्यूजिक स्कूल, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे, 12वीं फेल, घूमर, विदुथलाई पार्ट 1(तमिल), दशहरा(तेलुगु) जैसी फिल्में शामिल हैं।
इसके अलावा मराठी फिल्म 'सूची में वालवी' और 'बाप ल्योक', गदर 2, अब तो सब भगवान भरोसे जैसी फिल्में भी शामिल हो सकती हैं। इन फिल्मों की एंट्री भी आ चुकी है। हालांकि, उनकी फीस नहीं आई है।
धर्मेंद्र ने पहना फैन्स का गिफ्ट किया हुआ साफा
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को रश्मिका मंदाना ने दिया करारा जवाब
इमरान के साथ अपने पहले किसिंग सीन पर बोली तनुश्री दत्ता
Daily Horoscope