मुंबई। कोविड-19 महामारी के बीच गायिका नूपुर सेनन बहादुरी दिखाते हुए सोमवार को अपने घर से बाहर निकलीं क्योंकि उन्हें किराना खरीदने की तत्काल आवश्यकता थी। उन्होंने अपनी इस शॉपिंग ट्रिप को भी फिल्मी टच दे दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नूपुर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी कार में बैठी दिखाई दे रही हैं। वह सख्ती से सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन कर रही हैं और मुखौटा पहनकर खरीदारी के लिए निकलती हैं।
उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है, "किराने की खरीदारी के दो पल में दुनिया देखली", वहीं बैकग्राउंड में 'वीर-जारा' का गाना 'दो पल' बज रहा है।"
काम को लेकर बात करें तो नूपुर ने पिछले साल बी प्राक के गीत 'फिलहाल' के म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। वह हाल ही में स्पिरिट ट्रैक के कवर संस्करण के साथ आई थीं। (आईएएनएस)
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope