पिछले एक माह से बॉक्स ऑफिस
पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी द केरल स्टोरी अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी अंतिम सांसे गिन रही
है। पांचवें सप्ताह में चल रही इस फिल्म ने 33वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 75 लाख
का कारोबार किया है। दर्शकों को अपनी ओर मोड़ने के लिए फिल्म के निर्माताओं द्वारा
सिनेमा दरों में कमी कर दी गई है। अब इस फिल्म को कम से कम 99 रुपये में देखा जा
सकता है। इस बात की घोषणा अदा शर्मा ने की है, जिन्होंने फिल्म में नायिका की
भूमिका निभाई है।
अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया
कि उन्हें कई फैंस ने
बताया कि उन्होंने द केरल स्टोरी फिल्म को दूसरी और
तीसरी बार भी देखा।
अब खुशखबरी यह है कि
फिल्म को 99 रुपये में भी देख
सकते हैं। इस
पोस्ट के अलावा एक्ट्रेस
ने फिल्म के सेट से
कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं।
इन फोटोज के कमेंट सेक्शन
में कई लोगों ने
उन्हें व उनकी टीम
को टिकट प्राइस कम
करने पर थैंक्यू कहा
है। साथ ही ढेर
सारे लोगों ने उनका सच्चाई
को बयां करने वाली
ऐसी फिल्म को दिखाने के
लिए भी शुक्रिया अदा
किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश कर
उन्हें इस्लाम कबूल करवाना और
फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ने की
कहानी को दिखाती सुदीप्तो
सेन
के निर्देशन में बनी 'द
केरल स्टोरी' ने पहले वीक
में फिल्म वे 81.14 करोड़ कमाए थे। दूसरे
वीक में 90.58 करोड़ का कलेक्शन किया।
तीसरे में 41.75 करोड़, और चौथे में
18.25 करोड़ कमाए। पांचवे हफ्ते के 33वें दिन
फिल्म ने 0.75 करोड़ की कमाई की
है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'द
केरल स्टोरी' ने 237.62 करोड़ की कमाई कर
ली है। जबकि, वर्ल्डवाइड
कलेक्शन 292.50 करोड़ के पार हो
चुका है।
अहमदाबाद पहुंचे राजकुमार और तृप्ति, उठाया गुजराती थाली का लुत्फ
मनीषा कोइराला ने शांति और सुकून के लिए नई जगह तलाशी, यहां पढ़ें
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीकेंड प्लान
Daily Horoscope