अगस्त की शुरुआत में सिनेमाघरों में अजय देवगन की रोमांटिक थ्रिलर ‘औरों में कहां दम था’ और जाह्नवी कपूर की स्पाई थ्रिलर ‘उलझ’ का क्लैश हुआ था। दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद निराशाजनक हैं। वहीं अजय देवगन और तबू स्टारर ‘औरों में कहां दम था’ की बात करें तो इस फिल्म को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी लेकिन हुआ इसका उल्टा। फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया।
‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल दम नहीं दिखा पाई। रिलीज के पहले जहां इस फिल्म का काफी बज देखा जा रहा था तो वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसकी काफी फीकी ओपनिंग रही। इसके बाद फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर भी ठंडी ही पड़ी रही। इस फिल्म ने बड़ी ही मुश्किल से घिसट-घिसटकर 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। वहीं अब ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म की कमाई की बात करें तो अजय देवगन स्टारर ने 1.85 करोड़ से शुरुआत की थी। फिल्म का एक हफ्ते का कलेक्शन 10.09 करोड़ रुपये रहा है, वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘औरों में कहां दम था’ ने रिलीज के दूसरे फ्राइडे यानी 8वें दिन 30 लाख की कमाई की है इसी के साथ ‘औरों में कहां दम था’ का आठ दिनों का कुल कलेक्शन अब 10.40 करोड़ रुपये हो गया है।
‘औरों में कहां दम था’ अब दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है। इस फिल्म की कमाई हर दिन घटती जा रही है। अब तो ‘औरों में कहां दम था’ के लिए लाखों कमाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में फिल्म की खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए इसके दूसरे वीकेंड से पहले ही बड़े पर्दे से उतरने के चांस नजर आ रहे हैं।
वैसे भी अब 15 अगस्त को सिनेमाघरों में 'स्त्री 2' सहित कई नई फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिसके चलते ‘औरों में कहां दम था’ के लिए मामूली कमाई करने का भी मौका खत्म हो जाएगा। फिलहाल अजय देवगन की ये रोमांटिक थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है।
बर्थडे स्पेशल - 91 वर्ष की हुईं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले
गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज हुआ 'कुबेर' का पोस्टर, लुक को लेकर चर्चा में धनुष और नागार्जुन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में किया 'गणपति' का स्वागत
Daily Horoscope