अनीस बज्मी के निर्देशन में
बनी कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी अभिनीत भूल भुलैया इन दिनों अपने प्रमोशन के
चलते खासी सुर्खियों में है। अब यह फिल्म कार्तिक आर्यन के हाल ही में दिए एक बयान
के चलते और ज्यादा चर्चाओं में आ गई है। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में मीडिया से बातचीत
करते हुए कहा है कि भूल भुलैया 3 के दो क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं, जिनमें से एक
में किआरा आडवाणी नजर आएंगी और दूसरे में विद्या बालन। कार्तिक आर्यन का यह बयान सोशल
मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शक इस सोच में हैं कि उन्हें कौन सा क्लाइमैक्स
देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्तिक आर्यन का कहना था कि इन दो क्लाइमैक्स के
बारे में सिर्फ चार लोगों को
बताया गया और इसे
देखकर लोग दंग रह
जाएंगे। अब एक इंटरव्यू
के दौरान कार्तिक आर्यन के मुंह से
कुछ ऐसा निकला जिससे
लग रहा है कि
क्लाइमैक्स कियारा आडवाणी से जुड़ा है।
सीक्रेट रखा गया क्लाइमैक्स
कार्तिक आर्यन ने पिंकविला से
दो क्लाइमैक्स पर बात की।
वह बोले, 'मुझे लगता है
कि एक या दो
लोग और असली क्लाइमैक्स
के बारे में जानते
होंगे। लेकिन हां दो क्लाइमैक्स
शूट हुए हैं। जब
स्क्रिप्ट हमारे पास आई तो
करीब 5 लोगों को ही 15 पेज
दिए गए थे।'
कियारा के साथ किया
शूट
यह डिटेल बताते वक्त कार्तिक कियारा
के बारे में भी
बोल गए। उन्होंने कहा,
'जब हम शूटिंग कर
रहे थे, इनफैक्ट जब
हम कियारा के साथ शूट
कर रहे थे...' इसके
बाद कार्तिक रुक गए और
बोले, 'सॉरी। मेरा मतलब है
जब हम विद्याजी के
साथ शूट कर रहे
थे।' इसके बाद कार्तिक
ने पूछा, 'ये लाइव नहीं
है ना?'
मिलेंगे सरप्राइज
फिर कार्तिक बोले, 'मैं बस इतना
बताना चाहता हूं कि हमने
दो क्लाइमैक्स शूट किए हैं।
ऐसा पहली बार हुआ
है जब मुझे इतनी
सारी चीजें छिपानी पड़ रही हैं।
यह अलग फिल्म है।
भूल भुलैया 3 में आप लोगों
के लिए बहुत सारे
सरप्राइजेज होंगे।
काली साड़ी में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने शेयर की 'सुंदर' तस्वीरें
निमरत कौर ‘स्काई फोर्स’ की कास्ट में शामिल हुईं
विक्रांत मैसी ने जयपुर में किया द साबरमती रिपोर्ट का प्रमोशन, उठाया राजस्थानी थाली का लुफ्त
Daily Horoscope