नई दिल्ली। अभिनेता सोनू सूद को ‘सिम्बा’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ से किनारा करना पड़ा था। सोनू का कहना है कि उन्हें इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा न बन पाने का हमेशा अफसोस रहेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोनू ने आईएएनएस को व्हाट्सएप के जरिए बताया, ‘‘‘मणिकर्णिका...’ का हिस्सा न बन पाने का मुझे हमेशा दुख रहेगा। मुझे फिल्म की शूटिंग के सारे अनुभव भी हमेशा याद रहेंगे, क्योंकि यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कभी-कभी चीजें संभव नहीं होती हैं और मेरा ‘मणिकर्णिका...’ का हिस्सा बनना संभव नहीं था। मैं केवल टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि सभी ने फिल्म में वास्तव में कड़ी मेहनत की है और फिल्म को इससे जुड़े हर व्यक्ति के लिए अच्छा नतीजा लाना होगा।’’
सोनू को ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ से इसलिए निकल हो गए थे, क्योंकि दोनों फिल्मों में उनका लुक काफी अलग-अलग था। रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ में सोनू का लुक दाढ़ी वाला था, जबकि मणिकर्णिका... में उन्हें एक योद्धा के रूप में क्लीन शेव लुक में नजर आना था।’’
कंगना ने जब फिल्म के एक ही हिस्से को दोबारा शूटिंग करवाने की योजना बनाई तो उस समय सोनू ‘सिम्बा’ की शूटिंग के कारण ऐसा कर न सके।
वहीं, कंगना ने हालांकि सोनू के फिल्म छोडऩे का कारण एक महिला निर्देशक के अधीन काम न करने को बताया था। सोनू ने हालांकि पिछले साल ही यह आरोप खारिज कर दिए थे।
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
गेम चेंजर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब 2025 में होगा प्रदर्शन
करीना के शो व्हाट वूमेन वांट में आईं आलिया, मेरा गायिका बनने का कोई इरादा नहीं
Daily Horoscope