इस शुक्रवार 21 अप्रैल को सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘नूर’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कोई जिज्ञासा या फिल्म देखने की इच्छा नजर नहीं आती है। वर्ष 2010 में सलमान खान के साथ दबंग के जरिए बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को शुरूआती दौर में बडे सितारे और बडी फिल्में मिलीं जिनके चलते उन्हें सफलता हासिल हुई। उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, अजय देवगन, जॉन अब्राहम जैसे बडे सितारों की फिल्मों में काम किया, जिनमें सफलता सिर्फ सलमान और अक्षय कुमार ही दिलवा पाए। जिन फिल्मों को सफलता मिली उनमें सोनाक्षी का कोई योगदान नहीं था। उनकी भूमिका सिर्फ शो पीस मात्र के रूप में थी। ‘लुटेरा’ एक मात्र ऐसी फिल्म रही जिसमें उन्होंने अभिनय किया था। आम फार्मूला फिल्मों से अलग इस फिल्म को दर्शकों ने सराहा लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल न हो सकी।
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope