हिदी सिनेमा जगत के महान कलाकारों में से एक संजय दत्त अपनी फिटनेस के लिए सुर्खियों में रहते हैं। अब वो सुर्खियों में है फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में अपनी एक्टिग को लेकर। खास बात ये है कि संजय दत्त का 'कभी हार न मानने' वाला रवैया तब देखा गया जब वह ब्लॉकबस्टर फिल्म यश-स्टारर की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को मात दी और अधीरा कैरेक्टर के लिए अपनी एक्टिग से सबको चौंका दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोशल मीडिया पर एक्टर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें संजय दत्त एक्स्रसाइज करते दिख रहे हैं। इसमें एक्टर अपने फैंस को ये संदेश देते हैं कि, जब तक आप जीत नहीं जाते, तब तक कोई भी आपकी कहानी की परवाह नहीं करता है, इसलिए जीतें!
इस बात को बैसे संजय दत्त से बेहतर कोई नही जान सकता है। क्योंकि उन्होंने अतीत में कठिन जीवन स्थितियों पर अपनी जीत के साथ कई उदाहरण पेश किए हैं।
आने वाली फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त पीरियड ड्रामा 'शमशेरा' (रणबीर कपूर के साथ), 'घुड़चड़ी' (रवीना टंडन के साथ) और 'पृथ्वीराज' (अक्षय कुमार) के साथ नजर आने वाले है, जिनका फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है।
--आईएएनएस
बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
प्रतीक चौधरी ने तोसे नैना मिलाइके की यात्रा को बताया अद्भुत
लक्ष्मी आर अय्यर की लघु फिल्म 2050 में होगा जैमी लीवर का किरदार कुछ अलग
Daily Horoscope