शाहरुख खान को स्वयं को चर्चाओं में रखना आता है। पिछले लंबे समय से वे प्रदर्शित हो चुकी फिल्म रईस और आगामी दो फिल्मों को लेकर खासी चर्चाओं में रहे हैं। हाल ही में उनकी इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म का शीर्षक घोषित किया गया है और अब उनकी यह फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ अपने शीर्षक को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की यह फिल्म 1989 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘वेन हैरी मेट सैली’ की नकल है। न सिर्फ इस फिल्म का शीर्षक अपितु यह पूरी तरह से इस फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आने वाली हैं और इसके शीर्षक की जानकारी शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अजय की एक और असफल फिल्म भोला, 4 दिन में कमाई सिर्फ 40 करोड़
दसरा: 4थे दिन 60 करोड़ के पार, नानी का सबसे बड़ा सप्ताहांत
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
Daily Horoscope